चंडीगढ़ , नवंबर 20 -- चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की कुल 85 बसें अपनी निर्धारित 15 साल की मियाद पूरी करने के बाद कंडम घोषित कर दी गयी हैं।

सीटीयू के निदेशक (यातायात) प्रद्युम्न् सिंह ने बताया कि इसके बावजूद स्थानीय मार्गों पर चलने वाली बस सेवा पर किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।

श्री सिंह के अनुसार स्थानीय मार्गों पर यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए लंबे मार्गों की कई बसों को फिलहाल स्थानीय मार्गाें पर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी में रोज लाखों लोग स्थानीय बसों पर निर्भर हैं, इसलिए सेवा को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ को 100 नयी इलेक्ट्रिक बसें मिलनी हैं। इनमें से 25 बसें दिसंबर तक और शेष 75 बसें फरवरी तक मिलने की उम्मीद है। नयी बसों के आने से बेड़े की क्षमता फिर से मजबूत होगी। साथ ही जो ड्राइवर कंडम बसों के कारण प्रभावित हुए हैं, उन्हें नयी बसों में पुनः नौकरी पर रखा जाएगा।

सीटीयू के महासचिव सतिंदर सिंह ने भी पुष्टि की कि स्थानीय मार्गाें पर बसों की कमी नहीं है और सेवायें सामान्य रूप से चल रही हैं। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित