गुवाहाटी , अक्टूबर 11 -- केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने प्रतिष्ठित गायक जुबीन गर्ग की मौत की जाँच कर रहे विशेष जाँच दल (एसआईटी) को उनकी विसरा रिपोर्ट भेज दी है।
एसआईटी प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि एसआईटी ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) को रिपोर्ट पहले ही सौंप दी है। उन्होंने कहा, "जीएमसीएच में गठित विशेषज्ञ समिति अपनी अंतिम राय देने से पहले जुबीन गर्ग के दूसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के साथ विसरा रिपोर्ट पर विचार करेगी।"उन्होंने कहा , "मैं विसरा रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। जीएमसीएच से अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद हम इसे अदालत में पेश करेंगे।" उन्होंने दावा किया कि विसरा रिपोर्ट में मौत के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी होगी और गायक के परिवार को भी अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक प्रति मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित