रामनगर , दिसंबर 19 -- उत्तराखंड के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) गोबिंद राम जायसवाल ने शुक्रवार को रामनगर विकासखंड के विभिन्न राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम दिसंबर माह के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि छात्रों को परीक्षा से पूर्व पर्याप्त पुनरावृत्ति और अभ्यास का अवसर मिल सके।

श्री जायसवाल ने निरीक्षण की शुरुआत राजकीय इंटर कॉलेज ढेला से की। यहां उन्होंने प्रार्थना सभा की गतिविधियों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बच्चों से उनकी रुचियों, भविष्य की योजनाओं और रोजगार संबंधी अभिरुचियों के बारे में जानकारी ली। कक्षाओं में जाकर उन्होंने शिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया और स्वयं भी शिक्षण कार्य में सहभागिता की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह तकनीक का युग है और छात्रों को समय के अनुरूप स्वयं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना चाहिए।

राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में शिक्षण कार्य और अनुशासन पर संतोष व्यक्त करते हुए सीईओ ने विद्यालय भवन के रंग-रोगन और परिसर में वृक्षारोपण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षा विभाग के कार्यालय द्वारा शिक्षकों से जुड़े प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है और विभागीय कार्यों को अधिक से अधिक डिजिटल किए जाने के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित