उज्जैन , दिसंबर 19 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में आगामी 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व में बिजली व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने दौरा कर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को आवश्यक सुझाव दिए।
आधिकारिक जानकारी में बताया कि गत दिवस यहां आयोजित मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से आए वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान विद्युत आपूर्ति के लिए वहां की पूर्व की तैयारी, एग्जीक्यूशन तथा मेले के दौरान अपने अनुभव एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपना प्रस्तुतिकरण देकर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के उच्च अधिकारियों के साथ अनुभव साझा किया।
इसके बाद मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा सिंहस्थ 2028 मेले एवं शहर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक तैयारी का प्रस्ताव, प्लानिंग तथा अन्य आवश्यक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण कार्यपालन यंत्री जयेंद्र ठाकुर द्वारा दल के समक्ष दिया। सिंहस्थ 2016 में सेवा देने वाले वर्तमान में विभाग में कार्यरत तथा सेवानिवृत्त अधिकारियों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया था। सिंहस्थ 2016 के दौरान तत्कालीन जिले में कार्यरत विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक के दौरान अपने सिंहस्थ के अनुभव साझा किए व महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक के बाद दल द्वारा शिप्रा नदी के महत्पूर्ण घाटों का, पेशवाई मार्ग का, महाकाल मंदिर परिसर तथा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर वहां की विद्युत आपूर्ति की प्लानिंग को समझा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित