चंडीगढ़, सितंबर 30 -- चंडीगढ़ प्रशासन ने मंगलवार को सेक्टर-7 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की पहली पासिंग आउट परेड आयोजित की। इस ऐतिहासिक अवसर पर लगभग 400 प्रशिक्षित वॉलंटियर्स ने भाग लिया। इन्हें सेक्टर-26 स्थित एमजीएसआईपीए में कक्षा आधारित प्रशिक्षण तथा चंडीमंदिर कैंटोनमेंट में आर्मी अफसरों और चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में फील्ड प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मनीप सिंह ब्रार, आईएएस, गृह सचिव, यूटी चंडीगढ़; निशांत कुमार यादव, आईएएस, उपायुक्त सह-कंट्रोलर सिविल डिफेंस अन्य अधिकारी शामिल थे।

मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने वॉलंटियर्स के अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल प्रशिक्षण का परिणाम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "आपको युद्ध लड़ने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है - फिर भी आप किसी सैनिक से कम नहीं हैं।"उपायुक्त सह-कंट्रोलर सिविल डिफेंस निशांत कुमार यादव ने कहा कि देश में पहली बार इस प्रकार की पहल की गई है, जिसमें सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को संगठित ढंग से जोड़ा गया है। उन्होंने चंडीगढ़ निवासियों के उत्साह और स्वेच्छा से भागीदारी की सराहना भी की।

अब ये प्रशिक्षित वॉलंटियर्स आपदा की स्थिति में नागरिक प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। यह पहल चंडीगढ़ की सिविल डिफेंस व्यवस्था और सामुदायिक सुरक्षा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है तथा सक्षम समुदाय निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित