श्रीगंगानगर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सिविल इंजीनियर का शव गंगनहर की ए-माइनर नहर में मिला।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि चक् 10-ए के पास दोपहर में नहर में शव होने की स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी 38 वर्षीय प्रदीपसिंह के रूप में हुई है जो श्रीगंगानगर में अकेला रहता था और सिविल इंजीनियर के रूप में काम करता था।
पुलिस के अनुसार शव की पहचान मृतक के कपड़ों में मिले पर्स से हुई। पर्स में आधार कार्ड के अलावा कुछ अन्य कागजात और दो-तीन मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। इन नंबरों पर संपर्क करने पर पता चला कि प्रदीप सिंह मूल रूप से एटा जिले के रहने वाला था। पुलिस ने तुरंत उनके परिवार से संपर्क किया और मौत की सूचना दी। मृतक के परिजन श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित