झुंझुनू , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात एक हार्डवेयर की दुकान में रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट होने से दुकानदार की मौत हो गयी।

थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बुधवार को बताया कि घटना निजामपुर मोड पर रात करीब दो बजे की है। दुकानदार शंकर सैनी (28) रात में दुकान में सो रहा था। दुकान में किसी समय आग लग गयी, जिससे वहां रखे रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के असर से लोहे का शटर करीब 60 फुट दूर जा गिरा, वहीं शंकर सैनी दुकान से बाहर करीब 20 फुट दूर गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। विस्फोट के तुरंत बाद पूरी दुकान ढह गयी।

श्री कैलाश चंद ने बताया कि आग की चपेट में पास की एक किताबों की दुकान भी आ गयी। उसमें भी काफी नुकसान हुआ है। शव खेतड़ी के अजीत अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित