भरतपुर , नवम्बर 27 -- राजस्थान में भरतपुर जिले के सेवर पंचायत समिति के पुनर्गठन में सिनपिनी ग्राम पंचायत का नाम होने के बावजूद ग्राम पंचायत के नोटिफिकेशन में ग्राम पंचायत के नाम के नदारद होने से आक्रोशित चार गांवों के ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अधिसूचना में से ग्राम पंचायत के नाम के नदारद होने से भृमित ततामड़, मुड़ौता, सिनपिनी और थापर गांव के लोगों ने ज्ञापन में मांग की कि सभी नियम एवं शर्तों को पूरा करने और प्रस्ताव भेजे जाने के बाद हुई इस चूक को संशोधित करके सिनपिनी को अलग ग्राम पंचायत घोषित किया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित