बागलकोट , अक्टूबर 14 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया ने भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर कोई वस्तु फेंकने की हालिया घटना पर नाराजगी जताते हुए ऐसे कृत्यों को सही ठहराने के लिए धर्म के दुरुपयोग के खिलाफ चेतावनी दी।
श्री सिद्धारमैया ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, "सनातन धर्म सहित कोई भी धर्म घृणा की वकालत नहीं करता। हमें कानून की पढ़ाई कर चुके एक वकील के कृत्य की निंदा करनी चाहिए। हमें इसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। अगर इस तरह की हरकतें जारी रहीं, तो समाज में शांति कहाँ स्थापित होगी?"इस मामले में वस्तु फेंकने वाले अधिवक्ता राकेश किशोर ने बाद में दावा किया कि उन्होंने हिंदू धर्म के प्रति कथित अनादर के विरोध में ऐसा किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित