नयी दिल्ली , नवंबर 23 -- लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि सिंधी समाज ने अपनी सेवा भावना और अटूट सांस्कृतिक प्रतिबद्धता के साथ भारत के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

श्री बिरला ने यह बात यहां विज्ञान भवन में विश्व सिंधी हिंदू फाउंडेशन ऑफ एसोसिएशन्स (वीएसएचएफए) के "सशक्त समाज - समर्थ भारत" कार्यक्रम में कही।

श्री बिरला ने सिंधी समाज की सामूहिक शक्ति और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज उन आदर्शों का प्रतीक है जो समर्थ भारत की नींव हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस समाज के लोगों ने व्यवसाय, उद्योग, बैंकिंग, सेवाओं और नई प्रौद्योगिकी में लगातार उत्कृष्ट कार्य किया है, जिससे लाखों लोगों को आजीविका प्राप्त हुई है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि उन्हें सफलता केवल आर्थिक कुशलता के कारण नहीं, बल्कि विश्वास, सहयोग और नैतिक आचरण जैसे मूल्यों के कारण मिली है और ये ऐसे गुण हैं जो देश की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित