ग्वालियर , अक्टूबर 10 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित द सिंधिया स्कूल फोर्ट का 128वां स्थापना दिवस 13 और 14 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। स्कूल प्राचार्य अजय सिंह और उप प्राचार्य स्मिता चतुर्वेदी ने शुक्रवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी।
प्राचार्य अजय सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह दो दिनों तक चलने वाले विशेष कार्यक्रमों से भरा होगा। 13 अक्टूबर की शाम लगभग पांच बजे सीडीएस जनरल अनिल चौहान स्कूल पहुंचेंगे और स्कूल के निदेशक एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रहेंगे। इस दिन स्कूल के बैंड का प्रदर्शन होगा और छात्रों को विभिन्न स्पर्धाओं में दिए गए पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। मुख्य अतिथि जनरल अनिल चौहान "माधव अवार्ड" ओल्ड बायस को भी प्रदान करेंगे।
14 अक्टूबर को ओल्ड बायस एसोसिएशन का क्रिकेट मैच और एजीएम आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इंपीरियल होटल में निजामी बंधुओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में 25 वर्ष पूरे करने वाले और 10 वर्ष पूर्व के छात्र लगभग 250 की संख्या में उपस्थित रहेंगे। इस दिन के मुख्य अतिथि महाआर्यमन सिंधिया होंगे।
समाज सेवा के क्षेत्र में स्कूल की पहल के तहत छात्रों द्वारा कपड़े के थैलों का वितरण किया जा रहा है। समाजसेवी गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि सिंधिया स्कूल के स्टाफ ने हाल ही में उरवाई गेट के पास 15,000 कपड़े के थैले बांटे हैं। स्कूल का लक्ष्य एक करोड़ थैले वितरित कर पूरे क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाना है।
इसके अलावा, प्राचार्य अजय सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को देश भर के 15 निजी स्कूलों के बैंड का विशेष प्रदर्शन भी किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित