बैतूल , दिसंबर 24 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के दतोरा, पिसाटा और सेंदूरजन क्षेत्र के किसानों ने देहगुड़ जलाशय से सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पानी नहीं छोड़ा गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि देहगुड़ जलाशय की नहर 12 दिसंबर 2025 को चालू की गई थी, लेकिन लगभग 14 किलोमीटर लंबी नहर से अब तक केवल 5 से 6 किलोमीटर क्षेत्र में ही पानी पहुंच सका है। इसके कारण नहर के अंतिम छोर के किसानों की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं।
किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोग नहर को जानबूझकर तोड़कर पानी को कमांड क्षेत्र से बाहर मोड़ रहे हैं। साथ ही नहर के आगे गड्ढे और कुएं खोदकर पानी रोकने की शिकायत भी की गई है, जिससे सैकड़ों एकड़ खेतों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
किसानों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि नहर से अवैध रूप से पानी ले जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सभी किसानों को समान रूप से सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित