भरतपुर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में भरतपुर एवं डीग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई सीजन के दौरान बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर आक्रोशित किसानों ने जगह-जगह धरना-प्रदर्शन करते हुए सोमवार को भरतपुर के पिगोरा जीएसएस पर ताला लगा दिया।
ग्राम पंचायत सूत्रों ने बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए समय पर बिजली की आपूर्ति नहीं मिलने के साथ विद्युत विभाग द्वारा झूठी सूचनाएं देकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है।
जीएसएस पर ताला लगाने की जानकारी के बाद विभागीय अधिकारियों ने मोबाइल फोन के जरिये ग्रामीणों को निर्धारित मापदंडों और निश्चित समय पर प्रतिदिन बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया, लेकिन किसानों ने अधिकारियों की एक नहीं सुनी और प्रदर्शन जारी रखा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित