कोंडागांव, अक्टूबर 22 -- त्तीसगढ़ में दक्षिण वन मंडल कोंडागांव के ग्राम कमेला में पेड़ों की कथित अवैध कटाई को लेकर ग्रामीण युवाओं ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं का आरोप है कि वन विभाग द्वारा एक फर्जी प्रस्ताव बनाकर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है, जिसके बाद उन्होंने स्वयं जंगल पहुंचकर कटाई पर रोक लगा दी।

घटना कमेला वन क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे घटी, जब स्थानीय युवाओं ने देखा कि वन विभाग की ओर से पेड़ों की कटाई का कार्य चल रहा है। युवाओं ने तत्काल बीट गार्ड को सूचना दी, लेकिन दावा है कि बार-बार बुलाने पर भी वन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।

ग्राम कमेला के युवा नेता सुरेश कश्यप ने वार्ता को बताया, "वन विभाग ने गाँव वालों की सहमति के बिना एक फर्जी प्रस्ताव बनाकर पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है। जब हमने बीट गार्ड को बुलाया तो उन्होंने आने से साफ इनकार कर दिया। हमें लगता है कि वन विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध कटाई हो रही है।"युवाओं के विरोध के बाद वन विभाग की ओर से एक दल मौके पर पहुंचा। दहिकोंगा वन मंडल अधिकारी बिजन शर्मा ने बताया युवकों को गलतफहमी हुई है साल वृक्षों की वैध कटाई हो रही है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी वन विभाग की ओर से बिना उचित अनुमति के पेड़ों की कटाई की शिकायतें मिल चुकी हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई करने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कदम उठाने की माँग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित