सीहोर, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में मछली ठेकेदार मो. अफरोज की हत्या का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है। जांच में सामने आया कि अफरोज की साली सानिया ने अपने प्रेमी इब्राहिम खान के साथ मिलकर जीजा की हत्या की थी और शव को फार्महाउस के पीछे गड्ढे में दफना दिया था।
एसडीओपी पूजा शर्मा और बिलकिसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि अफरोज 14 सितंबर की रात घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। जांच में अफरोज की मोटरसाइकिल बड़झिरी के आमला रोड जंगल में खून से सनी मिली, जिससे हिंसक वारदात का अंदेशा हुआ।
सीसीटीवी फुटेज और पड़ताल के बाद आरोपी युवक इब्राहिम खान की पहचान हुई, जो भोपाल का रहने वाला था। पूछताछ में सानिया ने खुलासा किया कि उसका जीजा अफरोज पिछले दो साल से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और इब्राहिम से शादी के खिलाफ धमकियां देता था।
सानिया ने इब्राहिम के साथ मिलकर 14 सितंबर की रात अफरोज को बड़झिरी के बंगले में बुलाया। बातचीत के दौरान इब्राहिम ने पीछे से वार कर अफरोज की हत्या कर दी। दोनों ने शव को बंगले के पीछे गड्ढे में दफन किया और मोबाइल फोन फेंककर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
पुलिस ने 19 सितंबर को सानिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि इब्राहिम फरार हो गया। लगातार दबिश के बाद 27 सितंबर को भोपाल के बीएचईएल क्वार्टर्स से उसे गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार त्रिकोणीय रिश्ते का खतरनाक अंजाम उजागर हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित