छपरा , नवंबर 30 -- बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार को एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस लाइन के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नही की जा सकी है।

सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान मृतक व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन और रेलवे टिकट बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित