छपरा , अक्टूबर 05 -- बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे में डूबकर एक युवक की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि उसरी कलां गांव निवासी दिलीप सिंह का पुत्र अंकित कुमार (18) शनिवार की देर शाम शौच करने के बाद हाथ-पैर धोने के लिए पानी भरे गड्ढे के समीप पहुंचा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह पानी भरे गड्ढे में गिर गया। गहरे पानी में चले जाने से अंकित की डूबकर मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित