छपरा , अक्टूबर 12 -- बिहार के सारण जिले में दो महिलाओं का शव बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि जिले के मकेर थाना क्षेत्र के बादीचक डीही स्थित शंकर भगवान के मंदिर के समीप गंडकी नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया है। मृतक महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि छपरा-सिवान रेलखंड के टेकनिवास स्टेशन के समीप खड्ड से एक महिला का शव बरामद किया गया है।मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों म़ृतक महिलाओं की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित