छपरा , अक्टूबर 22 -- बिहार में सारण जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल, छपरा में मंगलवार की देर रात को इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की हुयी मौत के मामले में परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और दो अन्य नर्स पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव निवासी रंजन कुमार की पत्नी मधु कुमारी (28)के परिजन प्रसव पीड़ा से ग्रस्त होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक के द्वारा आपरेशन के पूर्व प्रसव पीड़िता को को कोई दवा खाने के लिए दी गई।दवा खाने के बाद से प्रसव पीड़िता के शरीर में दाना निकलने के साथ ही खुजली शुरू हो गई। इसके कुछ देर के बाद ही जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को देखते ही हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों के द्वारा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और दो नर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित