छपरा , अक्टूबर 04 -- बिहार के सारण जिले में अमनौर थाना की पुलिस ने एक महिला से बलात्कार कर उसका फोटो वायरल करने वाले एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पीड़ित महिला ने रसूलपुर गांव निवासी और तांत्रिक अजय कुमार महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था कि झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने उसे लौंग के साथ ही नशीली दवा दी और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसका फोटो और वीडियो बना लिया। इसके बाद तांत्रिक ने उक्त फोटो और वीडियो के माध्यम से लगातार उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और उसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही उसे चिकित्सिकीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही तांत्रिक अजय कुमार महतो को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित