छपरा , नवम्बर 25 -- बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुघर्टना में करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें 05 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अमनौर - तरैया राजकीय पथ 73 पर अमनौर जान गांव के समीप एक स्कूली वैन की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो से हो गई। इस घटना में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित