छपरा , दिसम्बर 25 -- बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क दुघर्टना में एक दम्पति की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बेलदारी गांव निवासी राजेंद्र राय (41) अपने पत्नी सीमा देवी (39) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जिला मुख्यालय छपरा आ रहे थे।इसी दौरान बनवार गांव के समीप रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण पति-पत्नी रेलवे ओवरब्रिज से नीचे खेत में गिर गये और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित