छपरा , अक्टूबर 21 -- बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट और अपहरण की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मढ़ौरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी बाबू के असोंइया गांव में लूट और अपहरण की नीयत से इकट्ठा हुए हैं। इस सूचना के आधार पर मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापामारी की गई। पुलिस को देखते ही अपराधी वहां से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और थाना क्षेत्र के पियरपुरवां गांव निवासी अपराधी प्रमोद कुमार महतो,सुरज कुमार , रेपुरा गांव निवासी रंजन कुमार,पटेढी गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू तथा ओल्हनपुर गांव निवासी मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से 01 देशी पिस्तौल,02 जिंदा कारतूस,01 मोटरसाइकिल,01 ई-रिक्शा,04 मोबाइल फोन,01 चाकू, तथा 1,72 500 रुपया बरामद किया है।

गिरफ्तार सभी अपराधियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित