छपरा , नवंबर 30 -- बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गत 24 नवंबर को थाना क्षेत्र के परसा टोला गांव में मारपीट की घटना में थाना प्रभारी की ओर से आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई थी। इसके साथ ही पीड़ित पक्ष के साथ अनुचित व्यवहार किया गया था।
इस मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -2 के द्वारा करने और मामले में सत्यता प्रमाणित होने के बाद जांच प्रतिवेदन के आधार पर आज रविवार को सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव को निलंबित करने के साथ ही लाइन हाजिर कर उनसे 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित