छपरा , जनवरी 22 -- बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की पांच मोटरसाइकिलों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना प्राथमिकी संख्या 261/2025 का अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार प्रसाद चोरी की मोटरसाइकिल से दाउदपुर की तरफ आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बनवार गांव के समीप ओवरब्रिज पर वाहन जांच शुरू कर दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक मोटरसाइकिल सवार जांच देख कर वापस भागने लगा। पुलिस ने उसको पकड़ कर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। पुलिस को पूछताछ के दौरान उसके दो अन्य साथियों बलेसरा गांव निवासी अनवर अली तथा साईं टोला गांव निवासी सैफ अली के सम्बन्ध में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस दो अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनो चोरों की निशानदेही पर चोरी की चार अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित