छपरा , अक्टूबर 10 -- बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर छत से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सोनबरसा गांव निवासी मुशर्रफ आलम की पत्नी गुलशन खातून (22) का पति बेंगलुरु में रह कर काम करता है। पति के साथ मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान हुए विवाद की वजह से गुलशन खातून ने अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर छत से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के ससुराल वालों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित