छपरा , नवंबर 27 -- बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि माड़र गांव निवासी संतोष सिंह की पत्नी सुमन कुमारी (22) के मायके वालों ने थाना पुलिस को सूचना दी कि सुमन कुमारी का शव फंदे से लटका हुआ है। शव को फंदे पर लटका देखकर उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये हैं।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतका के मायके वालों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित