छपरा , अक्टूबर 28 -- बिहार में सारण जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को तालाब में नहाने गये तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।

ये हादसे अवतार नगर, गड़खा और परसा थाना क्षेत्रों में हुये।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहला हादसा अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में हुआ, जहां स्नान करने गये श्लोक शर्मा (13), पिता अमरेंद्र शर्मा की मौत तालाब में डूबने से हो गई।

दूसरी घटना गड़खा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में हुई। यहां मनीष साह के पुत्र साहिल कुमार तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय वह गहरे पानी में चले गये और डूबने से उनकी मौत हो गई। तीसरा हादसा परसा थाना क्षेत्र के गोसी गांव में हुआ, जहां नवादा जिले के गोदापुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी लटोपी माली के पुत्र शंभू माली (34) की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को तालाब से निकालकर सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये जायेंगे। तीनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित