छपरा , अक्टूबर 11 -- बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत करंट लगने से हों गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि स्थानीय गांव निवासी हितलाल साह का पुत्र मोहन साह (27) अपने घर में बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान वह करेंट लगने से अचेत होकर गिर गया, जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित