छपरा , अक्टूबर 11 -- बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से जन्म लिए नवजात को उसकी माता से छीन कर बेचने के मामले का खुलासा करते हुए सारण पुलिस ने उस बच्चे को बरामद करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गत 26 सितम्बर को एक प्रसव पीड़ित महिला ने आवेदन देकर यह आरोप लगाया था कि दुर्गा नर्सिंग होम के संचालक हरि किशोर के यहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद उक्त नर्सिंग होम के संचालक ने उससे इलाज के नाम पर ज्यादा पैसे की मांग की और उतनी राशि का भुगतान नही होने पर बच्चे को अपने पास रखते हुए उसे भगा दिया।

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही मानवाधिकार आयोग,मिशन मुक्ति फाउंडेशन तथा रेस्क्यू ऑपरेशन टीम दिल्ली के माध्यम से बच्चे को बेचने वाले व्यक्ति सोनू गिरी को गुजरात के बड़ोदरा से गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने सिवान जिला के उखई गांव निवासी नीरज पासवान से उक्त बच्चे को पांच लाख (5,00,000) रुपया में बेच दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित