छपरा , अक्टूबर 14 -- बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ओल्हनपुर गांव में फिरंगी मियां के घर पर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जहां सोमवार की देर रात विस्फोट होने से खैरा थाना क्षेत्र के बलडीहा, खोदाई बाग गांव निवासी मोहम्मद साकिम(20) तथा ओल्हनपुर गांव निवासी फिरंगी मियां घायल हो गए थे।
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को इलाज के दौरान मोहम्मद साकिम की मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, मढ़ौरा के पुलिस उपाधीक्षक नरेश पासवान, मढ़ौरा की अनुमंडल पदाधिकारी निधि राज और मढ़ौरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित