छपरा , अक्टूबर 02 -- बिहार में सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरैया टोला गांव निवासी लक्ष्मण महतो का पुत्र रत्नेश कुमार महतो (07) अपने खेतों की तरफ टहलते हुए चला गया था, जहां किसी विषैले सांप ने उसे काट लिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित