छपरा , नवम्बर 23 -- बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि छपरा जंक्शन से एक आटोरिक्शा में सवार होकर पांच लोग गड़खा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जासोसती पोखरा के समीप मुख्य पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने आटोरिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में आटोरिक्शा चालक भोजपुर जिले के गाजीपुर टोला निवासी मनोज प्रसाद के पुत्र विष्णु कुमार(27) एवं भेल्दी थाना क्षेत्र के जोगनिया परसा निवासी नायक मियां के पुत्र मकसूद अंसारी(28) की मौत हो गई। आटोरिक्शा में सवार सहित अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी चिकित्सा सदर अस्पताल छपरा में की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित