रायपुर , दिसंबर 01 -- ) छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार का दो साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है।

श्री साव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन दो वर्षों में सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक एक गारंटी को पूरा किया है। वहीं विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में सुनियोजित रूप से कार्य किया गया है। माताओं-बहनों, युवाओं, किसानों तथा उद्योगों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रभावी योजनाएं लागू की गई हैं, जिससे राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इन दो साल की उपलब्धियों पर प्रदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। अभी इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं एक एक विभाग भी दो साल की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत करेंगे।

श्री साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र चलेगा। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे। यह सत्र प्रोडक्टिव और उपयोगी होने वाला है। सरकार ने सत्र की पूरी तैयारी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित