जशपुर , अक्टूबर 27 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने शुक्रवार को छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार को यहां स्थित दुलदुला छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दुलदुला छठ घाट के सौंदर्यीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि अगले छठ पर्व तक घाट का कायाकल्प कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा,"यह पर्व लोक आस्था, पवित्रता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। आज बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र में छठ पर्व में शामिल होने का अवसर मिला।"श्री साय ने कुनकुरी छठ घाट के उदाहरण को रेखांकित करते हुए बताया कि वहाँ लगभग 5 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि से सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया है, जिससे श्रद्धालु महिलाएं पूरे श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,"क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से ही मैं विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री बना हूं। उनकी समस्याओं को भलीभांति समझता हूं और समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रहा हूं।"इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद पंचायत दुलदुला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसपी शशिमोहन सिंह सहित जनप्रतिनिधि, व्रती महिलाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित