जौनपुर , अक्टूबर 19 -- उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को जनपदवासियों को आरोग्य, समृद्धि, यश और वैभव के पर्व दीपावली सहित सभी आगामी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक इन त्योहारों को उल्लास, शांति और सौहार्द के साथ मनाएं।

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा "समर्थ पोर्टल" पर नागरिकों से सकारात्मक एवं रचनात्मक सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि विकास योजनाओं को जनभागीदारी के साथ और प्रभावी बनाया जा सके।

डॉ. दिनेश चंद्र ने जनपदवासियों से आह्वान किया कि दीपावली के पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि समर्थ पोर्टल पर अपने गुणवत्तापूर्ण सुझाव देकर जौनपुर को प्रदेश में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने में योगदान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित