नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- दिल्ली के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को कहा कि छठ पूजा ना केवल पूर्वांचल ही नहीं बल्कि दिल्ली की भी सांस्कृतिक पहचान है और यह सामूहिक आस्था और एकता का प्रतीक भी है।

श्री मिश्रा ने कहा, " पिछली सरकारों ने जानबूझकर लाखों- करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया। इस बार दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक श्रद्धालु को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में पूजा करने का अवसर मिले। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, रोशनी और चिकित्सा सुविधाएँ सर्वोत्तम स्तर पर हों।"उन्होंने कहा , "मैं सभी श्रद्धालुओं और दिल्लीवासियों से अपील करता हूँ कि वे इस महापर्व में उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लें तथा स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। छठ केवल एक पर्व नहीं बल्कि दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण प्रतीक है और हम सब मिलकर इस पर्व को सफल बनाएँगे। सावन माह में जिस तरह कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हुई थी, मेरा ये सौभाग्य रहा कि उसके सफल आयोजन की भी मुझे ज़िम्मेदारी मिली थी। उसी तरह छठ पूजा का ये पर्व भी बड़ी ही धूमधाम से संपन्न होगा। पिछली सरकारों ने छठी मैय्या के श्रद्धालुओं के साथ अन्याय किया था लेकिन अब इस पर्व की छटा पूरी तरह बदली दिखाई देगी।"श्री मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचलवासियों की बड़ी आबादी को देखते हुए सरकार का लक्ष्य छठ पर्व को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित ढंग से मनाना है। पूरे शहर में इस बार लगभग एक हज़ार स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होगा। इनमें यमुना तटों के अलावा मुनक नहर, कृत्रिम तालाब भी शामिल होंगे। सरकार ने सभी स्थलों पर स्वच्छता, जल छिड़काव, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा सुविधाएं और विशेष प्रकाश व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। सिंचाई विभाग को यमुना से जलकुंभी हटाने का काम सौंपा गया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में 'छठ पूजा 2025' के आयोजन हेतु स्थानों के चयन एवं तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। श्री मिश्रा को समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है। समिति में चार विधायक अभय कुमार वर्मा, चंदन कुमार चौधरी, संदीप सेहरावत और दीपक चौधरीसदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित