विजयवाड़ा , अक्टूबर 01 -- आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में बुधवार को पेंशनभोगियों को 114.14 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की गई।

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के पार्थसारथी ने अगिरिपल्ली मंडल के अदाविनेक्कलम गाँव में पेंशन वितरण कार्यक्रम में भाग लिया और कुछ लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से एनटीआर भरोसा सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की । उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत करते हुए उनकी शिकायतें भी सुनीं। इस कार्यक्रम में एलुरु जिले जिलाध्यक्ष के वेत्री सेल्वी भी मौजूद थे।

मंत्री ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि एलुरु जिले में बुजुर्गों, अकेली महिलाओं, दिव्यांगों सहित 2,60,765 लाभार्थियों को एनटीआर भरोसा पेंशन योजना के तहत 114.14 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की गई। उन्होंने राज्य सरकार की प्रतिबद्धताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि वित्तीय बाधाओं और भारी कर्ज के बावजूद सरकार हर महीने की पहली तारीख को सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित