वाराणसी , नवम्बर 24 -- साधु टी.एल. वासवानी के जन्मदिवस के अवसर पर 25 नवम्बर को वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में मांस की दुकानें बंद रहेंगी।

नगर निगम ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया। गौरतलब है कि विभिन्न हिन्दू पर्वों-त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस उद्देश्य से राज्य सरकार समय-समय पर शराब, मदिरा तथा मीट के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने के निर्देश जारी करती रही है। इसी क्रम में साधु टी.एल. वासवानी का जन्मदिवस 25 नवम्बर को 'अभय दिवस' अथवा 'अहिंसा दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।

पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल ने मंगलवार को बताया कि उक्त तिथि को समस्त मांस और मछली की दुकानें बंद रहेंगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित