श्रीगंगानगर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में अबोहर मार्ग पर स्थित श्रीगंगानगर मिलिट्री स्टेशन साधुवाली में सेना के एक जवान ने अपने क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अनुसार मृतक जवान की पहचान 32 वर्षीय दीपक कुमार तमस निवासी चोईसा, बिहार के रूप में हुई है। दीपक 23 सितंबर की रात को अपने क्वार्टर में अकेला था और किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। बात करने के कुछ क्षण बाद ही वह कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर लटक गया, लेकिन इसका तुरंत ही पास के क्वार्टर में रहने वाले दूसरे जवानों को पता चल गया। उन्होंने उसे फंदे से उतरा और साधुवाली सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका दो दिन तक इलाज चला।
पुलिस ने बताया कि इस बीच सूचना पाकर गांव से उसके परिवार वाले भी श्रीगंगानगर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान दीपक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर ली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित