उदयपुर , दिसम्बर 29 -- राजस्थान में उदयपुर में श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ का प्रथम स्नेह मिलन एवं श्रावक- श्राविका सम्मान समारोह सोमवार को आयोजित किया गया।

शहर के हिरणमगरी में स्थित श्री वर्द्धमान स्थनाकवासी जैन श्रावक संस्थान में आयोजित उक्त समारोह संघ के वरिष्ठ श्रावक हिम्मतसिंह मेहता, मेवाड संघ के अध्यक्ष अशोक खुर्दिया, दिलखुश कावडिया एवं संघ के अध्यक्ष सागर गोलच्छा और साधुमार्गी जैन श्रावक संघ जोन नम्बर एक के अध्यक्ष डॉ. हिम्मतलाल वया की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के 20 श्रावक- श्राविकाओं का सम्मान अभिनन्दन पत्र, उपरणा, शाल, माला पगडी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मेवाड संघ अध्यक्ष अशोक खुरदिया ने संघ में समन्वय, एकता एवं सहयोग की बात की। संघ अध्यक्ष सागर गोलच्छा ने संघ समर्पण की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित