चिरमिरी , नवंबर 03 -- छत्तीसगढ़ के चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पुराना गोदरीपारा क्षेत्र में रविवार को आयोजित एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम में नागरिकों को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, यातायात नियम और नशामुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान हाल में एक तालाब में हुई दुर्घटना से सबक लेते हुए वार्ड में जल सुरक्षा के लिए लाइफबॉय रिंग्स भी उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चिरमिरी थाना प्रभारी विजय सिंह ने उपस्थित नागरिकों, छात्र-छात्राओं और युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग और बैंकिंग के जरिए साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से ओटीपी किसी के साथ साझा न करने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने और बच्चों को इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग सिखाने जैसे एहतियाती कदम उठाने की अपील की।
थानाप्रभारी ने यातायात सुरक्षा पर भी जोर देते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट को जीवन रक्षक बताया। उन्होंने युवाओं से नशे की हालत में वाहन न चलाने और तेज रफ्तार से परहेज करने का अनुरोध किया।
इस कार्यक्रम में पार्षद राहुल भाई पटेल ने हाल ही में वार्ड के एक तालाब में एक युवक की डूबने से हुई मौत का जिक्र करते हुए एक सकारात्मक पहल की। उन्होंने सामुदायिक सुरक्षा की दृष्टि से वाटर सेफ्टी लाइफबॉय रिंग्स थाना प्रभारी के माध्यम से वार्डवासियों को सौंपे।
पार्षद पटेल नेकहा,"यह कदम सामुदायिक सुरक्षा की दिशा में एक छोटा पर महत्वपूर्ण प्रयास है। भविष्य में अगर कोई व्यक्ति जलाशयों में संकट में फंसे, तो इन रिंग्स की मदद से उसकी जान बचाई जा सकेगी।" उन्होंने नागरिकों से इन सुरक्षा उपकरणों के सही उपयोग को सीखने और बच्चों को पानी के पास सतर्क रहने की सीख देने का भी आग्रह किया।
कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सुरक्षा और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी और पार्षद ने सभी उपस्थित लोगों को सुरक्षा की शपथ दिलाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित