बैतूल , दिसंबर 31 -- बहुचर्चित संगठित साइबर ठगी एवं अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क से जुड़े एक मामले में बैतूल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित अग्रवाल से संबंधित एक लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार जब्त की है। यह कार्रवाई थाना कोतवाली बैतूल में दर्ज अपराध क्रमांक 1064/2025 के तहत की गई है।
पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी तथा एसडीओपी बैतूल सुनील लाटा के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। जब्त की गई बीएमडब्ल्यू कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DD02G7238 बताया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी अमित अग्रवाल ने बताया कि यह वाहन आलोक चतुर्वेदी द्वारा अपनी फर्म किफवट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर खरीदा गया था, जिसे उसके उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड में दर्ज मोबाइल नंबर आरोपी अमित अग्रवाल का है, जिससे वाहन का वास्तविक नियंत्रण और उपयोग उसी के पास होना स्पष्ट होता है।
पुलिस को प्रथम दृष्टया आशंका है कि उक्त बीएमडब्ल्यू कार साइबर ठगी और अवैध ऑनलाइन बेटिंग से अर्जित धन से खरीदी गई है। इसी आधार पर 31 दिसंबर 2025 को वाहन को विधिवत रूप से जब्त किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित