जशपुर, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए 'ऑपरेशन क्लिक सेफ' के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है। इसके तहत पुलिस की टीमों ने दुलदुला, कुनकुरी और कांसाबेल क्षेत्र के गांवों में हाट-बाजारों, स्कूलों और चौपालों में पहुंचकर लोगों को साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में यूनिसेफ के सहयोग से प्रशिक्षित 200 से अधिक 'साइबर योद्धाओं' को भी शामिल किया गया है। पुलिस ने 27 सितंबर को बटाईकेला गांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को मोबाइल के गलत इस्तेमाल, सोशल मीडिया फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग के खतरों और ओटीपी शेयरिंग से होने वाली ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने यूनीवार्ता से कहा,"जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। हमारी टीमें और साइबर योद्धा लगातार लोगों को सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं के प्रति शिक्षित कर रहे हैं।"पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, मजबूत पासवर्ड इस्तेमाल करने और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने जैसे सावधानी के उपायों पर भी जोर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित