चंपावत , अक्टूबर 05 -- उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने साइबर ठगी के एक आरोपी को कोलकाता के एकबालपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय गणपति के अनुसार लोहाघाट में इसी साल साइबर ठगी का मामला सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति से पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी की गयी थी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

इस मामले में साइबर एवं सर्विलांस सेल से की मदद ली गयी और गहन जांच में बंधन बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी की रकम निकालते हुए एक शख्स नजर आया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।

आखिरकार पुलिस टीम आरोपी मेराज आलम निवासी थाना एकबालपुर कोलकाता तक पहुंच गयी और आरोपी को शनिवार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया।

घटना में शामिल एक अन्य आरोपी सुमित हंसदा निवासी थाना एंटली, कोलकाता को नोटिस तामील कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित