चंडीगढ़ , अक्टूबर 06 -- ) चंडीगढ़ में राज्य सभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर रूस में फंसे पंजाबी युवाओं को बचाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

ये युवा कथित रूप से आकर्षक नौकरियों के झांसे में आकर रूस पहुंचे, जहां उन्हें जबरन सेना में भर्ती कर यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया।

सांसद संधू ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने युवाओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है और इस मामले पर करीबी नजर रख रहे हैं। उन्होंने युवाओं को अवैध इमीग्रेशन और धोखेबाज एजेंटों से सावधान रहने की सलाह दी।

मोगा के बूटा सिंह ने श्री संधू को बताया कि दिल्ली के एक एजेंट ने 3.5 लाख रुपये लेकर नौकरी का वादा किया, लेकिन रूस पहुंचने पर उन्हें सेना में भर्ती कर युद्ध में भेज दिया गया, जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

रिपोर्टों के अनुसार, 126 भारतीय नागरिक रूस गये थे, जिनमें से 96 को छुड़ाया जा चुका है, जबकि 18 अभी भीयुद्ध क्षेत्र में फंसे हैं। श्री संधू ने कहा कि भारत सरकार के प्रयासों से शेष युवाओं की भी जल्द सुरक्षित वापसी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित