, Dec. 24 -- सहारनपुर, 24 दिसंबर (वार्रता) राष्ट्रीय लोकदल सांसद चंदन चौहान ने बुधवार को रेलमंत्री अश्विनी वेष्णव से आग्रह किया कि दिल्ली-देहरादून वाया मेरठ-देवबंद के बीच चलने वाली ट्रेनों को अब देवबंद वाया झबरेड़-रूड़की नए रेल मार्ग से चलाया जाए।

श्री चौहान ने आज कहा कि उन्होंने रेल यात्रियों के अनुरोध पर रेलमंत्री अश्विनी वेष्णव को पत्र लिखकर इस बात के लिए उनका आभार जताया कि रेल विभाग ने देवबंद और रूड़की रेल मार्ग को ट्रेनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया। इस पर मालगाड़ी के साथ-साथ नंदा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी हो रहा है। देवबंद में नंदा एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने से हजारों रेल यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा की सुविधा नहीं मिल पा रही थी।

उल्लेखनीय है कि रेलवे ने एक हजार करोड़ रूपए की लागत से 27.45 किलोमीटर लंबा देवबंद-रूड़की वाया झबरेड़ा रेल मार्ग बनाया है। 29 मार्च को रेल विभाग के उच्चाधिकारियों ने इस मार्ग का निरीक्षण करने के बाद रेलों के संचालन को अनुमति दे दी थी। इससे दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों को 33 किलोमीटर की दूरी घट गई है। नौ माह बीत जाने के बाद इस नए रेल मार्ग का लाभ देवबंद के यात्रियों को मिला है। एक पखवाड़े से इस नए रेल मार्ग पर नंदा देवी एक्सप्रेस चलाई जा रही है। देवबंद के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने आज बताया कि नया रेल मार्ग ट्रेनों के संचालन के लिए पूरी तरह से दुरूस्त है।

देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी, जन शताब्दी और अन्य कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अभी भी वाया टपरी रेल मार्ग से ही संचालित हो रही है। इससे उन्हें 33 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी पहले की तरह ही तय करनी पड़ रही है और 30 से 40 मिनट ज्यादा लग रहे हैं। देवबंद के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि पुराने टपरी मार्ग या सहारनपुर के बजाए देहरादून-हरिद्वार दिल्ली की ट्रेनों का संचालन नए रूड़की-देवबंद रेलवे मार्ग से करने का फैसला रेलवे बोर्ड करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित