भोपाल , दिसंबर 25 -- सांसद खेल महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे। यह बात भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने सांसद खेल महोत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को इस महोत्सव के माध्यम से मंच मिला है और आने वाले समय में ये खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने युवाओं से वर्ष 2030 में भारत में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी अभी से शुरू करने का आह्वान किया।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से देशभर के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को संबोधित किया। भोपाल लोकसभा का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक भगवानदास सबनानी, रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में खेलों को लेकर समाज और अभिभावकों की सोच तेजी से बदल रही है। 'जेन जी' का खेलों के प्रति बढ़ता रुझान देश की ताकत बनेगा। फिट इंडिया, स्कूल गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स और सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। हार और जीत से गुजरते हुए युवा सक्षम, अनुशासित और आत्मविश्वासी बनते हैं, जो राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार है।

भोपाल में सांसद खेल महोत्सव के दौरान उत्सव जैसा माहौल रहा। मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में पारंपरिक लोकनृत्य और बैंड की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़े गए, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का माहौल बना।

सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत 76 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया। सीहोर और बैरसिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों के जोश और प्रदर्शन ने विशेष रूप से सभी का ध्यान आकर्षित किया। कुश्ती, कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों के साथ क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल और हॉकी में भी युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। गोविंदपुरा, हुजूर, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, नरेला और उत्तर विधानसभा क्षेत्रों में स्कूल और ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताओं में युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

उल्लेखनीय है कि सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 24 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था। इसके बाद तीन महीने तक ग्राम, ब्लॉक और लोकसभा स्तर पर तीन चरणों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित