अंबिकापुर , दिसंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 'खेलो इंडिया' और 'फिट इंडिया' अभियान के अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह देखा गया। सांसद खेल महोत्सव सरगुजा में युवाओं को खेलों से जोड़ने और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
समापन समारोह में अंबिकापुर के विधायक एवं प्रदेश के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं और उभरती खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।
मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवा शक्ति को सशक्त बनाना और ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित