अलवर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में सरिस्का बाघ अभयारण्य के अकबरपुर रेंज में कलाकडी गांव में नर सांभर के शिकार के मामले में एक शिकारी को गिरफ्तार किया गया है जबकि छह की तलाश की जा रही है।

अकबरपुर रेंज के रेंजर राजेंद्र कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि 24 नवम्बर को नियमित गश्त के दौरान सूचना मिली कि कलाकडी गांव के पास शिकार किया गया है। वहां कुछ खाल, हड्डी के अवशेष मिले। उन्होंने बताया कि इस पर शिकारियों की पहचान करके एक आरोपी शिकारी हकमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान बताया कि वे कुल सात लोग थे। इसके बाद अन्य छह आरोपियों की तलाश की जा रही है।

श्री शर्मा ने बताया कि इन शिकारियों ने बंदूक से सांभर का शिकार किया और टांचिये और सरिए से काटकर बोरी में भरकर ले गए। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि साढ़े तीन वर्ष बाद यह घटना हुई है। रेंज में तीन सरकारी वाहन है जिनसे नियमित गश्त की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित